गौशाला में घुसे तीन सांप…..,भयभीत लोगों ने बुलाया वन विभागीय टीम को……टीम ने साँपो को किया रेस्क्यूँ ……।
जागेश्वर। नौगांव संतोली के दिनेश सिंह बोरा की गौशाला में अचानक तीन सांप घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया, आनन फानन में वन विभाग की टीम को सुचना दी, त्वरित कारवाही करते हुये वन दरोगा खुशाल सिंह, वन आरक्षी कुंदन सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट रेस्कू सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे,बमुश्किल गायों के बीच से साँपो को संबंधित कर्मचारियों द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर तीनों सांपों को उनके वास स्थल में सुरक्षित छौड़ा गया।
इधर रेस्क्यू के दौरान वन बिभाग की टीम ने बताया की सांपों का हिंदी नाम धामन अंग्रेजी नाम Indian rat snake व बैज्ञानिक नाम – Ptyas mucosa है, यह तीन मीटर से भी अधिक लम्बे होते हैं, बिष रहित व डरपोक स्वभाव के होते हैं।