Home»इंटरनेशनल»
वन पंचायत सिरौदा मंतोला के प्रथम चरण का सीमांकन कार्य शुरू……….
वन पंचायत सिरौदा मंतोला के प्रथम चरण का सीमांकन कार्य शुरू……….
a9tv
Jageshwar (Almora)
वन पंचायत सिरौदा मंतोला के प्रथम चरण का सीमांकन कार्य शुरू……….
जागेश्वर। वन पंचायत सिरौदा मंतोला के प्रथम चरण में सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है, राजस्व विभाग के क़ानून-गो सुन्दर सिंह गोसाईं व पटवारी सुरेश अंडोला ने नक्शा खतोनी के साथ सीमांकन शुरू किया।
इधर राजस्व विभाग के क़ानून-गो सुन्दर सिंह गुसाई ने बताया कि वृद्ध जागेश्वर को जाने वाली सड़क व लछना वन चौकी को जाने वाले रास्ते के मुख्य विन्दु से पनुवानौला की ओर सड़क किनारे 315मीटर तक वन पंचायत सिरौदा मंतोला की सरहद आकी गई है जिस पर निशान लगाकर प्रथम चरण का कार्य शुरू कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से वन पंचायत सीमांकन की मांग को लेकर पत्र राजस्व विभाग को दिये गये थे, जिस पर उचित कार्यवाही करते हुये राजस्व विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
इधर सिरौदा-मंतोला वन पंचायत अध्यक्ष भगवान चंद्र भट्ट ने कहा कि प्रथम चरण में सीमांकन कार्य शुरू कर दिया गया है जल्द वन पंचायत लछना खाली के पदाधिकारीयों व स्कूल प्रबंधन को सूचित कर द्वितीय चरण में सिमांकन का कार्य शुरू करेंगे। इधर सिरौदा-मंतोला वन पंचायत के प्रथम चरण के सीमांकन से स्थानीय लोगों में बेहद खुशी का माहौल है।वन पंचायत को लेकर राजेश भट्ट, हेम चंद्र भट्ट सहित तमाम लोगों का कहना है कि सामाजिक हित में लिया गया यह निर्णय सराहनीय है, उन्होंने यह भी कहा सीमांकन पूर्ण होने के बाद सभी की सहमति से भविष्य में हतावन्दी भी की जायेगी। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान भगवान भट्ट, विशन भट्ट, हेम चंद्र भट्ट, राजेश भट्ट, वंशीधर भट्ट, महेश भट्ट, केवल भट्ट, हँसा दत्त भट्ट हरीश भट्ट आदि तमाम लोग मौजूद रहे।